प्रतापगढ़ के युवक के फोन से मचा हड़कंप

डेडी बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए, पता चला मौत ब्रेन हेमरेज से हुई

ALLAHABAD: शिवकुटी थाने में शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे मर्डर की सूचना से हड़कंप से मच गया। प्रतापगढ़ में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन किया कि उसके भाई का मर्डर कर दिया गया है। पुलिस रात को ही घर पहुंची लेकिन मर्डर के कोई सुबूत नहीं मिले। फैमिली वालों ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर युवक की मौत हो गई। सुबह फैमिली के कई लोगों ने फिर से आरोप लगाना शुरू कर दिया तो बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। इसके बाद पता चला कि मौत ब्रेन हेमरेज से हुई। पुलिस का कहना है कि प्रापर्टी को लेकर फैमिली में डिस्प्यूट है। इसी को लेकर मर्डर की अफवाह उड़ाई गई।

आधी रात को बजा फोन

पुलिस के पास रात साढ़े बारह बजे फोन किया था प्रतापगढ़ के विजय शंकर तिवारी ने। वह एक प्रशासनिक अधिकारी का ड्राइवर है। उसने कहा कि शिवकुटी के भूसावाली गली में उसका 35 साल का भाई हरिशंकर तिवारी रहता है। उसका मर्डर कर दिया गया है। मर्डर की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। एसओ शिवकुटी प्रदीप राय खुद मौके पर पहुंच गए। फैमिली में पत्‍‌नी अमरावती दो बेटे व एक बेटी है। घर वालों का कहना था कि अचानक तबीयत बिगड़ी और हरिशंकर की मौत हो गई। पुलिस लौट आई लेकिन सुबह कुछ और रिश्तेदार इकट्ठा हो गए और पत्‍‌नी पर ही मर्डर का आरोप लगाना शुरू कर दिया। शक को दूर करने के लिए पुलिस ने शनिवार सुबह बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब मौत की वजह बे्रन हेमरेज आई तो पुलिस ने विजय शंकर तिवारी को जमकर फटकार लगाई। हरिशंकर तिवारी भी ड्राइवर था। एसओ के मुताबिक तेलियरगंज में हरिशंकर की काफी जमीन है। फैमिली के लोगों को आशंका थी कि जमीन के लिए ही उसका मर्डर किया जा सकता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी ने कंप्लेन नहीं की।