फेमस फादर की पाप्युलैरिटी के चलते अक्सर उनके बच्चों के लिए चीजों से डील करना मुश्किल हो जाता है लेकिन बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि वो अपने बच्चों को अपने स्टारडम के चलते प्राब्लम में नहीं आने देते. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पाप्युलैरिटी का इफेक्ट अपने बच्चों पर नहीं पड़ने दिया है उन्हें इससे दूर ही रखा है.

 

शाहरुख ने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की अपब्रिंगिंग के बारे में कहा की इनिशियली वो इस बात करे लेकर थोड़े कांशस रहते थे कि वे एक स्टार फादर के बच्चे हैं लेकिन बाद में हमने उन्हें नॉमर्ल कंडीशन दीं जिसके चलते वो सहज महसूस करने लगे. ये जरूर है कि जब पहले वे अपने बच्चों के स्कूल जाते थे तो बाकि बच्चों के पेरेंटस की तरह उन्हें बच्चों के नाम से ना बुला कर शाहरुख कहा जाता था तो उनकी बेटी थोड़ा इरिटेट होती थी. बाद वे इस चीज को एक्सेप्ट करना सीख गयी. शाहरुख का कहा कि इसका मतलब ये नहीं था कि उनकी बेटी उनकी पहचान से चिढ़ती थी या उन पर शर्मिंदा थी बस ये उन्हें फर्क का अहसास कराती थी.

उन्होंने उन्हें बेशक अपने स्टारडम का पार्ट नहीं बनाया बल्कि ये बताया कि ये उनका काम है और वे इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चों के लिए पूरा टाइम निकालते हैं अगर वो 20 दिन फिल्मस की शूटिंग करते हैं तो 10 दिन अपने बच्चों के लिए स्पेयर जरूर करते हैं. वो कभी अपनी फिल्में देखने के लिए अपने बच्चों को मजबूर नहीं करते. वे अपने बच्चों को शूटिंग्स पर साथ ले जाना भी पसंद नहीं करते. वे कहते हैं कि घर के बाहर वो जो भी करें सबके बारे में बच्चों का जानना जरूरी नहीं है. उनकी फिल्मों ने कैसा बिजनेस किया इससे भी उनके बच्चों को कोई मतलब नहीं होता. दीवाली पर शाहरुख की नई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हो रही है.  फराह खान डायरेक्टेड इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह लीड रोल में हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk