नहीं बनना है म्यूजिक फेक्टरी
बॉलीवुड में म्युजिक बेस्ड फिल्म 'सुर' बनाने के लिए फेमस म्यूजिक डायरेक्टर एवं सिंगर लकी अली ने अपने हाल के इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने आपको संगीत की फैक्टरी नहीं बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जब उनका दिल करे तब ही वह अपने लिए संगीत की रचना करें.

म्यूजिक कंपनी कोई बड़ी बात नहीं

कुछ साल पहले म्यूजिक डायरेक्टर लकी अली ने 'लकी अली एंटरनेटमेंट' नामक कंपनी बनाई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद यह कंपनी असफल हो गई. इस कंपनी पर लकी बोलते हैं, 'यह संगीत कंपनी नहीं थी. यह महज एक चीज थी जिसे मैंने शुरू किया और जो सफल नहीं हुई. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता था. मुझे किसी वेबसाइट या कंपनी की जरूरत नहीं है. मेरा स्वयं को संगीत फैक्ट्री बनाने का इरादा नहीं है.'

कलाकार हुं कारोबारी नहीं

इस इंटरव्यू में लकी अली ने कहा, 'मैं उसी समय गाना चलाना या सुनना पसंद करता हूं, जब मैं ऐसा करना चाहता हूं. मैं एक कलाकार हूं, कारोबारी नहीं. लोगों को समझ आ रहा है कि फिल्मोद्योग के बाहर भी गायक और संगीतकार हैं, जो बेहतर काम कर रहे हैं. इसलिए जहां कहीं भी सुरीली आवाज और राग हैं लोग उन्हें सुनेंगे.'

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk