- म्योहाल में निर्माणाधीन बैडमिंटन हाल के निर्माण कार्यो का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

ALLAHABAD:

अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में निर्माणाधीन बैडमिंटन हाल, स्क्वैश कोर्ट और जिमनेजियम हाल का गुरुवार को डीएम संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया। 12.20 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ इसकी जांच हेतु दो सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसमें अधीक्षण अभियंता जल निगम और एक मजिस्ट्रेट को नियुक्त कियाहै। डीएम ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव द्वारा म्योहाल में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है और तय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को कम्प्लीट कराया जाएगा।

सितंबर तक पूरा होगा काम

कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सपन कुमार चंद्रा ने बताया कि बैडमिंटन हाल के निर्माण कार्य को सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। म्योहाल में दूसरा कार्य मुख्य भवन के प्रथम तल का जीर्णोद्धार किया जाना है। कमिश्नर राजन शुक्ला ने जीर्णोद्धार के लिए पूरे भवन को सम्मिलित करने का निर्देश दिया था, जिसकी कास्टिंग फिर से कार्यदायी संस्था कर रही है। चंद्रा ने बताया कि बैडमिंटन हाल के साथ तीन करोड़ 91 लाख की लागत से स्क्वैश कोर्ट और जिमनेजियम हाल का भी निर्माण होना है। औचक निरीक्षण में डीएम ने बैडमिंटन हाल के निर्माण में बाधा बने लोक निर्माण विभाग के पुराने कमरे को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है ताकि बैडमिंटन हाल के निर्माण कार्य में कोई अवरोध न हो। इस मौके पर प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता एके श्रीवास्तव और अवर अभियंता आनंद कुमार श्रीवास्तव समेत आरएसओ संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।