डेनमार्क में रेड क्रॉस की चैरिटी शॉप के बाहर पुराने कपड़े दान करने के लिए रखे गए डब्बे में कोई व्यक्ति क़रीब दो लाख डॉलर की राशि छोड़ गया था। इस दान राशि के साथ इस गुमनाम व्यक्ति ने एक नोट भी छोड़ा था। इस पर लिखा था- एक ग़ुमनाम की ओर से डेनमार्क के रेड क्रॉस के लिए। 40 वर्षों तक मैंने ये राशि इकट्ठा की।

अपील

चैरिटी शॉप के कर्मचारी इस ग़ुमनाम व्यक्ति के आभारी हैं, लेकिन पुलिस ने इस दानदाता से निवेदन किया है कि वो सामने आए ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इस राशि का संबंध किसी आपराधिक गतिविधि से तो नहीं।

टॉर्नवेड की रेड क्रॉस शाखा के सचिव बिरगिट डैम ने कहा, "हर दिन हमें इस तरह पैसा नहीं मिलता। इतनी बड़ी राशि एक प्लास्टिक बैग में कपड़ों के बीच रखी गई थी."

उन्होंने बताया कि एक बड़े से काले प्लास्टिक बैग में कुछ अच्छे कपड़े थे और इन कपड़ों के साथ एक उजला प्लास्टिक का बैग भी था, जिसमें नोट रखे गए थे।

अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस की अपील पर ये शख़्स सामने आता है या ग़ुमनाम ही रहता है।

International News inextlive from World News Desk