-18 सदस्यीय टीम ने चार दिनों तक किया यूनिवर्सिटी का इंस्पेक्शन

VARANASI: यूजीसी नैक की क्8 सदस्यीय टीम ने चार दिनों तक बीएचयू का चप्पा-चप्पा देखा। अंतिम दिन गुरुवार को टीम ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया। यूनिवर्सिटी की 'ग्रेडिंग' का पता कुछ दिनों बाद चलेगा। जानकारों का कहना है कि नैक की कार्यकारिणी की मीटिंग में बीएचयू का लिफाफा खुलेगा तब ग्रेडिंग सामने आएगी। तब तक यह गोपनीय रहेगा। हालांकि यहां के लोग टीम के मेंबर्स के चेहरे पर दिखी खुशी से उत्कृष्टता की उम्मीद लगाए हुए हैं। सुबह लक्ष्मण दास गेस्ट हाउस के आडीटोरियम में वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी के टीम के मेंबर्स ने विभिन्न पॉइंट्स पर विचारों का आदान प्रदान किया। इसके बाद टीम सेंट्रल ऑफिस पहुंची और रिपोर्ट को अंतिम स्वरूप दिया गया। रिपोर्ट पर वीसी के अलावा टीम के सभी मेंबर्स ने सिग्नेचर किए। टीम के अध्यक्ष मद्रास यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी डॉ। एसपी त्यागराजन ने बीएचयू भ्रमण के दौरान मिले सहयोग एवं समय के भीतर उपलब्ध कराई गई जानकारियों की सराहना की। हालांकि वे यह कहना नहीं भूले कि विश्व में महामना के इस कैंपस जैसा यूनिवर्सिटी कहीं भी नहीं है। अन्य मेंबर्स भी यूनिवर्सिटी की आभा से प्रफुल्लित रहे और यहां आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। वीसी प्रो। त्रिपाठी ने टीम के मेंबर्स को यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष के दौरान होने वाले आयोजनों में शामिल होने का न्यौता भी दिया। संचालन आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो। एचसीएस राठौर व धन्यवाद सह समन्वयक प्रो। प्रियंकर उपाध्याय ने किया। रेक्टर प्रो। कमलशील, रजिस्ट्रार डॉ। केपी उपाध्याय, फाइनेंस ऑफिसर अभय कुमार ठाकुर सहित इंस्टीट्यूट्स के डायरेक्टर, डीन व ऑफिसर प्रेजेंट रहे।