क्या होगा असर
नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग एक बार फिर संकट में हैं. उनकी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के दो मंत्रियों, चार विधायकों और पांच संसदीय सचिवों ने बृहस्पतिवार को नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बावजूद जेलियांग ने दावा किया है कि उनकी सरकार की स्थिरता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. इन सभी मंत्रियों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है, अब ऐसे में हमारी सरकार कुछ नहीं कर सकती. यह उन मंत्रियों का निजी फैसला है.   

सदन में नहीं मिलेगा समर्थन

मुख्यमंत्री को संबोधित अपने इस्तीफे में एनपीएफ के इन 11 विधायकों ने कहा है कि वे अपने पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि NPF और डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नागालैंड (DAN) के अधिकांश विधायकों ने कैतो अई को NPF विधायक दल का नया नेता चुन लिया है. इन विधायकों ने यह भी दावा किया है कि जेलियांग को अब सदन के सदस्यों का समर्थन प्राप्त नहीं है. 60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा में NPF के 38 सदस्य हैं. इसके अलावा आठ निर्दलीय विधायक भी हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk