ऐसे घटी घटना
इस पूरी घटना को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से सुरक्षा बल के एक बड़े काफिले पर निशाना साधा. इस निशाने के अंतर्गत आतंकियों ने जवानों को विस्फोट का शिकार बनाया. विस्फोट इतना ताकतवर था कि उसकी आवाज से आसपास के लोगों का भी दिल दहल गया. जानकारी है कि घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में दोपहर 2.30 बजे की है.

अधिकारी ने दी जानकारी
इसको लेकर एक अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स के जवानों को लेकर सेना का एक वाहन और एक पानी का टैंकर पास में ही पानी लेने के लिए गया था. इसी मौके का फायदा उठाते हुए चांगलांग सू में आतंकवादियों ने पहले वाहन पर उन्नत विस्फोटक उपकरण (IED) से ताकतवर विस्फोट किया. इस धमाके को लेकर जवान इससे पहले की कुछ समझ पाते, आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि पानी लेने के लिए जा रहे वाहन में असम राइफल्स के 20 से ज्यादा जवान सवार थे.

अधिकारियों को है इनपर आशंका  
अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के वार का जवाब जवानों ने भी दिया. उन्होंने भी आतंकियों को खदेड़ते हुए उनपर जवाबी हमला बोला. इसके बावजूद इससे पहले ही सेना के आठ जवान मौके पर ही शहीद हो चुके थे और चार अन्य घायल भी हो गए. घायल सैनिकों को फिलहाल उपचार के लिए तुरंत ही अस्पताल पहुंचा दिया गया. इसके अलावा घटना स्थल के आस-पास तुरंत ही एक अभियान भी शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर असम राइफल्स के अधिकारियों को इस आतंकी हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग का हाथ होने की आशंका लग रही है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk