- मेयर ने की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक, मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

-बिना वर्दी के सफाई कर्मियों के दिखने पर हेागी कार्रवाई

VARANASI

नगर निगम के स्वास्थ विभाग और सामान्य विभाग के अधिकारियों के साथ मेयर राम गोपाल मोहले ने बैठक की और निर्देश दिया कि शहर में सफाईकर्मी बिना वर्दी के काम पर न जाएं। अगर ऐसा पाया गया तो सफाई निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही सावन माह को देखते हुए शहर के सभी मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने का भी निर्देश दिया।

मेयर ने कहा कि हर हाल में सुबह नौ बजे तक कूड़ा घरों से कूड़ा हटा लिया जाए। सड़क व नाली में पड़ा मलबा हट जाए। इसका निरीक्षण किया जाए और इसकी रिपोर्ट दी जाए। शहर के हर एरिया में पानी निकासी पर ध्यान दिया जाए।

तीन दिन में दें वाहनों की सर्विसिंग रिपोर्ट

सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक से पहले मेयर ने निगम के परिवहन विभाग के अधिकारियों संग भी बैठक की। नए-पुराने सभी वाहनों की सर्विसिंग की रिपोर्ट तीन दिन में मांगी है। वाहनों में जो भी कमी है उसे दूर करने का निर्देश दिया है।