अतिक्रमण हटाओ अभियान में वर्षो पुरानी दुकानों को भी नहीं छोड़ा

सिविल लाइंस से मेडिकल चौराहे तक नगर निगम टीम ने की कार्रवाई

ALLAHABAD: प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के साथ ही वीवीआईपी के इलाहाबाद आगमन में अब अधिक समय नहीं बचा है। ऐसे में नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने इंक्रोचमेंट हटाते हुए पूरे शहर को सुंदर बनाने के लिए ताकत झोंक दी है। पिछले कई वर्षो से नगर निगम के अधिकारी जहां हाथ लगाने से भी डरते थे, वहां का भी नजारा बदल गया है।

शहर में मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत सिविल लाइंस एरिया से अतिक्रमण निरीक्षक पीयूष मोहिले, अवर अभियंता पूनम सिंह के नेतृत्व में हुई। पुलिस व पीएसी की मौजूदगी में महात्मा गांधी मार्ग पर, मेडिकल चौराहा, थार्नहिल रोड, सरोजनी नायडू मार्ग, जीपीओ, एजी ऑफिस चौराहा, सांई मंदिर, इंदिरा गांधी मूर्ति चौराहा से सर्किट हाउस, बाबा हलवाई चौराहा, सरदार पटेल मार्ग, नवाबयूसुफ रोड, पीडी टंडन पार्क के चारों तरफ अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 33 गुमटी-ठेले, टीन शेड को कब्जे में लिया गया। सर्किट हाउस चौराहे के पास पटरी पर बने दो चबूतरों को ध्वस्त कराया गया। वहीं मेडिकल चौराहे के पास नर्सरी के बगल चल रही चाट की दुकान को हटाते हुए एक ट्रक पन्नी, स्टूल मेज जब्त कर करैला बाग स्टोर भेजा गया।