नगर निगम ने शुरू किया विशेष जागरुकता अभियान

व्यापारियों को बांटी गई डस्टबिन, मेयर ने किया शुभारंभ

ALLAHABAD: कचरा मिक्स होने से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट में दिक्कत आती है। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग हो तो उसका बेहतर मैनेजमेंट हो सकता है। इस संदेश के साथ सोमवार को नगर निगम ने कचरा पृथक्करण जागरुकता अभियान का शुभारंभ कर दिया। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने जोन तीन के व्यापारियों को डस्टबिन गिफ्ट किया और आग्रह किया कि गीला कचरा ग्रीन और सूखा कचरा ब्लू डस्टबिन में ही डालें।

दुकानदारों को दिया कूड़ेदान

महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी एवं नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया के नेतृत्व में जोन तीन कटरा के सुभाष चैराहे से कूड़ा एकत्रीकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान में उपस्थित पार्षद तथा नागरिक कूड़े को अलग-अलग कूडे़दान में डालने के लिए वचनवद्ध हुए, साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सुभाष चौराहे पर स्थित दुकानदारों से गीले व सूखे कूड़े का एकत्रीकरण किया गया और कई दुकानदारों को दोनों रंगो के हरे एवं नीले कूडे़दान रखने एवं कूडे़ को अलग-अलग कूड़ेदान में डालने की बातें समझायी गयी। नगर आयुक्त द्वारा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सुन्दर प्रयाग स्वच्छ प्रयाग का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर पार्षदगण अमित सिंह, शिव सेवक सिंह, कुसुमलता, चन्द्रभूषण सिंह, समाजिक कार्यकर्ता दुकान जी, समाजिक पर्यवेक्षक सुनील गुप्ता, सहायक आईटी राहुल तिवारी, मो। इकरार आदि मौजूद रहे।