जलकल विभाग में मृतक आश्रित कोटे में ली नौकरी, मां सरकारी स्कूल में है टीचर

<जलकल विभाग में मृतक आश्रित कोटे में ली नौकरी, मां सरकारी स्कूल में है टीचर

BAREILLY:

BAREILLY:

घपले-घोटाले के लिए जब तब सुर्खियों में रहने वाले नगर निगम में एक और फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। जलकल विभाग में एक क्लर्क पर पिता की मौत होने पर उनके पद पर मृतक आश्रित कोटे में फर्जी तरीके से नौकरी पाने का आरोप है। आदित्य मिश्रा नाम के इस बाबू ने विभाग में पिता की मौत हो जाने पर ख्0क्ख् में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए आवेदन किया इसके लिए उसने झूठा एफिडेविट भरा। जिसमें परिवार में किसी और के नौकरी न करने की बात कही।

पिछले साल मामले में आरोपी बाबू का झूठ पकड़ा गया। आरोपी बाबू की मां के एक सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत होने की जानकारी नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव को मिली। नगर आयुक्त ने पिछले 8 महीनों से बाबू का वेतन रोक दिया है। जिसके खिलाफ बाबू ने कोर्ट में

केस किया है। नगर आयुक्त का कहना है कि फर्जीवाड़े का आरोपी बाबू जल्द ही निगम से बर्खास्त होगा।