- दूसरे दिन भी विपक्षी काउंसलर्स रहे अनशन पर

- निगम भंग करने को लेकर लगातार कर रहे प्रदर्शन

- विपक्ष की ओर से जारी रहेगा आंदोलन

PATNA: नगर निगम भंग करने को लेकर विपक्ष की ओर से मौर्यालोक स्थित नगर निगम ऑफिस के नीचे धरना व क्ख् घंटे का उपवास का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन महिला काउंसलर्स उपवास में शामिल हुई। काउंसलर धनराज देवी, रेखा देवी, सीता सिन्हा और आशा देवी सहित अन्य काउंसलर्स मौजूद थीं। क्ख् घंटे के उपवास के दौरान इन लोगों ने नगर विकास विभाग के मनमाने रवैये के खिलाफ जमकर अपनी बातें रखीं, वहीं ब्ख् काउंसलर्स के सपोर्ट के साथ विपक्ष लगातार नगर निगम भंग करने की अनुशंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तीसरे दिन भी जारी रहेगा।

कारगिल चौक से गवर्नर हाउस अब मौर्या लोक

नगर निगम को भंग करने के मसले पर विपक्ष की ओर से लगातार कई तरह की एक्टिविटी की जा रही है। इसमें कारगिल चौक पर विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ गवर्नर के पास लेटर देना और अब हर दिन मौर्या लोक कैंपस के नीचे क्ख् घंटे के उपवास का दौर चल रहा है। वार्ड काउंसलर्स ने बताया कि निगम की साख के साथ ही उनकी भी साख जुड़ी हुई है। इसलिए इसको बचाने की जरूरत है। जनता की उम्मीद हमलोगों से है। किसी भी कीमत पर नगर निगम को भंग नहीं करने दिया जाएगा।