अभियान के आधे घंटे बाद पुन: हुआ अतिक्रमण तो हुई कार्रवाई

ALLAHABAD: दस्ते की कार्रवाई के आधे घंटे बाद पुन: अतिक्रमण करना कोतवाली से पुरानी जीटी रोड, चौक चौराहा, लोकनाथ मार्ग, भारती भवन पुस्कालय, घंटाघर, सब्जी मंडी शाहगंज, ठठेरी बाजार के दुकानदारों को भारी पड़ गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने एक ट्रक काउंटर, मेज, कुर्सी, पन्नी जब्त किया। इसके अलावा सौ से ज्यादा गुमटी, ठेले, तखत, त्रिपाल को भी जब्त किया गया। जवाहर स्क्वायर गली में एक लोहे का गेट लगाकर बंद किए जाने पर उसे मुक्त कराया गया। नगर निगम दस्ते ने अतिक्रमणकारियों से आठ हजार रुपए शमन शुल्क भी वसूला, शुक्रवार को अभियान कोतवाली क्षेत्र में जोनल अधिकारी जोन दो रविंद्र कुमार, अतिक्रमण निरीक्षक पीयूष मोहिले व पुलिस बल के नेतृत्व में चलाया गया।

पान खाने पर वसूला जुर्माना

शुक्रवार को नगर निगम का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त शेषमणि पांडेय ने कार्यालय सचिव परिषद के कर्मचारी पवन श्रीवास्तव को पान खाते पकड़े जाने पर पांच सौ रुपए जुर्माना वसूल किया। इस दौरान टूटे फूटे फर्नीचर, फाइल, आलमारियों के पीछे गंदगी देख नगर आयुक्त ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने नगर स्वासथ्य अधिकारी को बेकार पड़े सामानों को हटवाने का तत्काल निर्देश दिया।