BAREILLY: बरेली में वोटर लिस्ट में लगातार खामियां मिल रही हैं। यहां की वोटर लिस्ट बीएलओ ने मनमर्जी से तैयार कर दी है। हद तो तब हो गई है जब कई वार्ड में जनसंख्या से अधिक तो कई वार्ड में जनसंख्या के बराबर ही वोटर हैं। नगर निगम की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी एक दो नहीं बल्कि म्फ् वार्ड में मिली है, जबकि नगर निगम में कुल 80 वार्ड हैं। यही नहीं भ्ख् वार्ड में ईपी रेशियो 70 परसेंट से अधिक है। शांति विहार वार्ड में ईपी रेशियो क्ख्भ् परसेंट है तो रहपुरा चौधरी में यह क्00 परसेंट से अधिक है। नगर निगम की वोटर लिस्ट में ही अधिक गड़बड़ी होने से कुल ईपी रेशियो 7म् परसेंट से अधिक पहुंच गया है। मंडे को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को दूर करने के लिए बीएलओ के साथ लेखपालों की ड्यूटी लगाइर्1 गई है।

 

कई वार्ड में काफी कम हैं वोटर

जहां कई वार्ड में जनसंख्या से अधिक वोटर हैं तो कई वार्ड ऐसे हैं जहां जनसंख्या के अनुपात में काफी कम वोटर हैं। सबसे कम ईपी रेशियो रेलवे कॉलोनी में फ्क्.म्ख् परसेंट है। इसी तरह आलमगिरी गंज में ईपी रेशियो फ्7.8 और चक महमूद में ब्भ्.99 परसेंट है। इसके अलावा 7 वार्ड ऐसे हैं जिनका ईपी रेशियो म्0 परसेंट से कम है। इन सभी वार्डो का भी सर्वे कर ईपी रेशियो सही किया जा रहा है।

 

वार्ड वाइज ईपी रेशियो परसेंट में

 

शांति विहार - क्ख्भ्.7, रहपुरा चौधरी -क्00.ब्, शहदाना-99.क्, एजाजनगर-9म्.भ्, सूफी टोला-9फ्.भ्, जनकपुरी-9ख्.ख्, रबड़ी टोला-90.ख्, हरुनगनला-89.भ्, घेरशेख मिट्ठू-89.ख्, आजमनगर-88.9, बजरिया पूरनमल-8म्.म्, कंजादासपुर-8म्.म्, हजियापुर-8भ्.ब्, सौदागरान-8भ्.ख्, रामपुर बाग-8ब्.फ्, नवादा शेखान-8ब्.क्, बिधौलिया-8ब्.0, सैदपुर हाकिंस-8फ्.म्, बेनीपुर चौधरी-8फ्.भ्, इंदिरा नगर-8फ्.भ्, जोगी नवादा-8फ्.भ्, नई बस्ती-8ख्.ब्, शाहबाद-8ख्.ख्, सुभाषनगर-8क्.ब्, भूड़-80.7, सुरेश शर्मा नगर-80.7, सहसवानी टोला-80.म्, स्वालेनगर-80.फ्, वीरभट्टी-79.8, चौधरी मोहल्ला-79.भ्, जाटवपुरा-79.फ्, मलूकपुर-79.क्, मौला नगर-78.ख्, खन्नू मोहल्ला-78.0, शास्त्री नगर-77.9, कानून गोयान-77.फ्, बिहारीपुर मैमरान-77.क्, बड़ी विहार-7भ्.8, कुंवरपुर-7भ्.7, बानखाना-7भ्.ब्, कांकरटोला-7भ्.फ्, रोहलीटोला-7ब्.8, गांधी उद्यान-7ब्.फ्, फरीदापुर चौधरी-7ब्.क्, बिहारीपुर सिविल लाइंस-7फ्.9, कटरा चांद खां-7फ्.भ्, महेशपुर अटरिया-7फ्.ब्, मॉडल टाउन-7ख्.भ्, आईवीआरआई-7ख्.0, सिकलापुर-7क्.8, संजय नगर-70.7, ब्रहमपुरा-70.भ्, वनखंडीनाथ-भ्8.म्, साहूकारा-भ्8.ब्, पीरबहोड़ा-भ्8.फ्, सरनिया-भ्ब्.7, किला छावनी-भ्फ्.9, मढ़ीनाथ-भ्फ्.फ्, नौमहला-भ्क्.9, कटघर-भ्क्.7, चकमहमूद-ब्भ्.9, आलमगिरी गंज-फ्7.8, रेलवे कॉलोनी-फ्क्.म्