- इन वेंडर जोन में ही लगेंगी लाइसेंसी ठेली

- शनिवार तक थी लाइसेंस आवेदन की आखिरी तारीख

DEHRADUN: सिटी में बेतरतीब तरीके से लगने वाले ठेली और फड़ संचालकों को व्यवस्थित करने के लिए निगम ने क्ख् से ज्यादा वेंडर जोन को बनाने का फैसला लिया है। इससे पहले नगर निगम ने सभी ठेली संचालकों को शनिवार तक नए लाइसेंस एप्लाई करने का समय दिया था। नगर आयुक्त रवनीत चीमा ने बताया कि क्ख् वेंडर जोन में ही इन ठेली संचालकों को अपनी ठेलियां लगाने की परमिशन दी जाएगी।

वेंडर जोन के नाम रखे गुप्त

आयुक्त चीमा ने बताया कि शहर में नए लाइसेंस जारी करने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही पिछली बोर्ड बैठक में यह भी तय किया गया था कि लाइसेंस जारी करने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन भी अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने बताया कि नए नियमों को लागू करने के बाद से यह फायदा होगा कि एक ठेली संचालक एक ही ठेली अपने नाम पर ले सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में क्ख् जोन में यह ठेलियां लग सकेंगी। ठेली संचालक किसी तरीके से हंगामा न करें इसलिए अभी फिलहाल जोन डिक्लियर नहीं किया जा रहा है।

लाइसेंस धारी ठेली संचालकों को ठेलियां लगाने के क्ख् जोन सिलेक्ट किए गए हैं। इसको फिलहाल गोपनीय रखा गया है।

रवनीत चीमा, नगर आयुक्त