-लगाया जाएगा आर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट, तैयार होगा सूखा कंपोस्ट

VARANASI

भगवान को चढ़ाये गये श्रद्धा के फूल और पुष्प मालाओं को अब इधर उधर नहीं फेंका जाएगा। इसके लिए रामघाट स्थित मेहता हॉस्पिटल के पास ख्भ्0 वर्ग मीटर में आर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट लगाया जाएगा। यह जानकारी नगर आयुक्त श्रीहरि प्रताप शाही ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में वेस्टेज सामग्री को रिसाइकिल कर सूखा कंपोस्ट बनाया जाएगा। बाद में इसे पैकेट में भरकर लोगों को वितरित किया जाएगा। चूंकि यह खाद पूरी तरह से साफ व सुगंधित होगी। इसलिए इसे घर में लगे गमलों में भी प्रयोग किया जा सकेगा। खाद प्राप्ति के लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नगर निगम एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।

नाविकों में बंटा डस्टबिन

स्टूडेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मंगलवार को सुबह राजेंद्र प्रसाद घाट पर नाविकों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट नगर आयुक्त ने नाविकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अपील की कि अपने नाव पर मेहमानों को बैठाने के बाद उनसे गंदगी को इन डस्टबिनों में ही फेंकने को कहें ताकि नदी के अंदर गंदगी न होने पाए। कहा कि हरे डिब्बे में गीला व नीले में सूखा कूड़ा रखें ताकि कंपोस्ट बनाने के दौरान सहूलियत हो। इस दौरान तहसीलदार अविनाश कुमार, जोनल अधिकारी अरविंद यादव, डॉ। रितु गर्ग, डॉ। अल्पना राय चौधरी, विनोद मौजूद थे।