फैसले पर टिकी हैं आंखें

दिल्ली में एक बार फिर सरकार बनाने की नौबत आ गई है. इसको लेकर उपराज्यपाल गृह मंत्रालय को रिपोर्ट देने वाले हैं कि दिल्ली में अभी भी सरकार बनाने का कोई विकल्प शेष है या फिर सिर्फ चुनाव ही एक मात्र रास्ता रह गया है. वहीं धीमी आवाज में कहीं यह भी सुगबुगाहट सुनाई दे रही है कि संख्या बल के अभाव में बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता मिल सकता है.

 

आम आदमी पार्टी का आरोप

आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया था कि बीजेपी उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है, जो कि सरासर गलत है. वहीं करीब एक महीने पहले बीजेपी ने दावा किया था कि दिल्ली में उसकी सरकार बन सकती है. इसपर बीजेपी ने कहा था कि पार्टी हर तरह से हर विकल्प पर गौर कर रही है.

क्या हो सकता है नतीजा  

इन सब को देखते हुए कह सकते हैं कि बहुमत न होने के बावजूद बीजेपी सरकार बना सकने का दम भर रही है, वहीं अन्य पार्टियां चुनाव करवाने की मांग कर रही थीं. फिलहाल, उपराज्यपाल की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह से ही साफ हो जाएगी. अगर चुनाव होते हैं, तो इस बार पार्टियों के बीच जबरदस्त दंगल देखने को मिलेगा.

National News inextlive from India News Desk