विभिन्न क्षेत्रों के लोग

भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को टाइम मैगजीन ने उन 42 लोगों में चुना है जिन्हें पर्सन ऑफ द ईयर बनाने के लिए सबसे ज्यादा ऑनलाइन वोट मिले. पर्सन ऑफ द ईयर 2013 का ऐलान अगले माह किया जाएगा. इस लिस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं.

Only Modi

मोदी के अलावा इस फेहरिस्त में जापान के प्रधानमंत्री शिंजोअबे, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई, अमेजन की सीईओ जेफ बेजोस समेत कई अन्य नाम शामिल हैं. मोदी का नाम चुने पर टाइम मैगजीन ने इसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया है. सबसे गौर करने वाली बात यह है कि भारत की ओर से टाईम मैगजीन की इस लिस्ट में केवल मोदी का ही नाम शामिल किया गया है.

प्रक्रिया

टाइम मैगजीन ने दुनिया भर से सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों के नाम चुने जाने और उन्हें वोट करने के लिए ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया शुरू की है. इसमें उन्हें 2650 वोट मिले. मोदी इस लिस्ट में रूस में शरण लेने वाले स्नोडेन से आगे चल रहे थे. ओबामा को दूसरी बार इस लिस्ट में शुमार किया गया है. लेकिन टाइम मैगजीन के मुताबिक इस बार ओबामा अपने वादों और दावों पर खरे उतरते दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस लिस्ट में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का भी नाम शामिल है. इसके अलावा इसमें इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नितिनयाहू, इरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी, चीन के राष्ट्रपति जी जिनपिंग, आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्डे, याहू के सीईओ मारिसा मेयर, जर्मन के चांसलर एंजिला मार्केल, रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन का भी नाम शामिल है.

Hindi news from International news Desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk