सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जानकारी के मुताबिक वह सुबह करीब 11 बजे बोधगया पहुंचे थे। उनके साथ नई दिल्ली में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय हिन्दू-बौद्ध सम्मेलन' में भाग लेने वाले कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। बुद्धभूमि पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने किया। इस बीच नक्सलियों ने मगध बंद का एलान किया है। इस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके पहले पीएम गया एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव सहित एनडीए के नेताओं ने किया। एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की तरफ से उनका स्वागत करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे। राज्य सरकार की तरफ से उनका स्वागत मंत्री श्याम रजक ने किया।

बोधगया के लिए प्रस्थान

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी उपस्थित रहे। गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थोड़ी देर बाद वे बोधगया के लिए प्रस्थान कर गए। इसके पहले शुक्रवार को पीएम के कारकेड का पूर्वाभ्यास किया गया। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी पीके ठाकुर ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने तैयारियों को संतोषप्रद बताया है।पीएम महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध व बुद्धेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर पवित्र बोधिवृक्ष पर पुष्प अर्पित करेंगे। साथ ही मंदिर परिसर में ही संघर्ष से बचाव और पर्यावरण जागरूकता विषय पर विदेशी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

अस्थि अवशेष का दर्शन

पीएम के संबोधन स्थल के समीप नव नालंदा महाविहार द्वारा ह्वेनसांग की मगध यात्रा और मगध क्षेत्र के बौद्ध स्थलों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका अवलोकन पीएम व विदेशी प्रतिनिधि करेंगे। वापसी में पीएम महाबोधि सोसाइटी की शाखा बोधगया जाएंगे। वहां जयश्री महाबोधि विहार में भगवान बुद्ध व उनके शिष्यों के अस्थि अवशेष का दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री के बोधगया आगमन को लेकर नक्सलियों ने शुक्रवार की रात से 24 घंटे मगध बंद का एलान किया है। इसके मद्देनजर काफी संख्या में अद्र्धसैनिक बल व पुलिस के अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। सीआरपीएफ का 'नेत्रा लाइव एरियल' महाबोधि मंदिर के समीप जमीन और आकाश से सुरक्षा की निगरानी करेगा।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk