खुद को ना कोसें भारतीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में छिड़ी असहिष्णुता की ताजा बहस पर भारतीयों से कहा कि वह विश्व में एकता और अखंडता के मंत्र के साथ आगे बढ़ें। अगर हम खुद को ही कोसते रहेंगे तो हमारी छवि कैसे सुधरेगी। यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मंगलवार को मोदी ने यह बात कही।

अतीत के किस्सों से नहीं वर्तमान के विकास से बढ़ेगा गौरव
मोदी ने विपक्षी दलों की आलोचनाओं के जवाब में कहा कि देश की छवि की खातिर सरकार भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विकास कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। भारत अब भूतकाल की विजय गाथाओं पर ही निर्भर नहीं रह सकता। हमें इनसे प्रेरणा लेकर विकास के जरिए देश का कद बढ़ाना होगा। इससे पहले दुनिया हमें मान्यता नहीं देगी।

Modi in Singapore

भारत लौट आए प्रधानमंत्री
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी दो देशों की चार दिवसीय यात्रा के बाद मंगलवार देर रात भारत लौट आये हैं। मोदी ने मलेशिया व सिंगापुर यात्रा के अंतिम पड़ाव में सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। मोदी को सिंगापुर में अप्रवासी भारतीयों ने सिर आंखों पर बैठाया। दो देशों की यात्रा के दौरान पीएम ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की व सम्मेलनों में हिस्सा लिया। मोदी के इस दौरे से मलेशिया व सिंगापुर के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिली। उन्होंने बढ़ते आतंकवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि हम सभी को मिलजुलकर इस वैश्विक समस्या से निपटना होगा। साथ ही उन्होंने भारत में कारोबार के लिए निवेशकों को लुभाया।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk