2025 में दिखेंगे एलियन

अगर एलियंस बेस्ड हॉलीवुड मूवीज देखकर रोमांचित हो जाते हैं तो जरा सोचिए कि आप असली एलियंस देखकर कैसा महसूस करेंगे. एलियंस के धरती पर आने की कथित घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. हर बार अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने ऐसी सभी कथित घटनाओं को कोरी अफवाह और वहम की संज्ञा दी है. लेकिन अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने स्वयं ही एलियन के साथ संभावित मुलाकात का जिक्र किया है. दरअसल नासा से जुड़े हुए स्पेस विज्ञानी मानते हैं कि उन्हें अगले दस सालों में एलियन की जीवन से जुड़े सुबूत मिल जाएंगे.

धरती के बाहर जीवन के सुबूत

नासा के चीफ साइंटिस्ट एलोन स्टोफान कहते हैं कि हमें अगले 20 से 30 सालों में पता चल जाएगा कि हमारे गृह धरती के बाहर जीवन है भी या नहीं. परग्रही जीवन की संभावनाओं पर आधारित सेमिनार में बोलते हुए स्टोफान ने कहा कि हमारे पास जरूरी टेक्नोलॉजी है, नॉलेज है और हमें यह भी पता है कि एलियंस को कहां और कैसे ढूढ़ना है. अब हमें बस अपनी प्लांस को अमली जामा पहनाना है. नासा के साइंटिस्ट मिशन निदेशालय के सहायक एडमिनिस्ट्रेटर जॉन ग्रंसफील्ड ने इस विषय पर अनुमान व्यक्त किया कि नासा को दूसरे गृह पर जीवन से जुड़े साक्ष्य जल्द ही मिलेंगे.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk