- 26-29 सितंबर को एनआईटी पटना में जोनल नासा कॉनवोकेशन 2014

- 32 आर्किटेक्ट कॉलेजों के 2500 स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सा

PATNA: एनआईटी पटना में जोनल नासा कॉनवोकेशन 2014, अगले माह 26-29 सितंबर को होगा। एनआईटी पटना पहली बार हर साल आयोजित होने वाला जोनल नासा कॉनवोकेशन को होस्ट कर रहा है। कॉनवोकेशन में देश भर के 2500 आर्किटेक स्टूडेंट्स एवं 100 आर्किटेक एक्सपर्ट चार दिनों तक पटना के टाउन प्लानिंग की खामियों पर साल्यूशन खोजने का प्रयास किया जायेगा। मंगलवार को एनआईटी पटना में जोनल नासा कॉवोकेशन 2014 के बारे में आर्गेनाइजिंग कमिटी की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर प्रोग्राम को ब्रीफ किया। डॉयरेक्टर यू एस प्रीयार, डीन डॉ एस सिंह, डीन एकेडमिक एस एन वर्मा, सहायक रजिस्ट्रार प्रकाश चंद्रा, माजाहरूल हक, शैलेंद्र कुमार मंडल, सुनैना रजक, डॉ कामिनी सिंह और रविश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। आर्गेनाइजिंग कमिटी की ओर से पीपीटी के माध्यम से मो हारिश खान एवं सुभम कौशल ने प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया।

पहली बार कर रहा है होस्ट

नासा को देश के छह जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का अपना जोनल कॉनवोकेशन होता है। एनआईटी पटना जोन फोर में आता है, जिसमें ईस्टर्न रीजन के कॉलेजेस आते हैं। एनआईटी पटना पहली बार जोनल नासा कॉनवोकेशन को होस्ट कर रहा है। कॉनवोकेशन के चीफ गेस्ट ईरानी बहाई हैं। लोटस टेंपल के आर्किटेक फरिबर्ज सहबा, फुमिपहिको माखी, बीभी डोसी, हाफीज कांट्रेक्टर, दुलाल मुखर्जी, क्रिसटोफर बिनीनगर,, शैला श्री प्रकाश, संजय पूरी, जयदीप बर्मन, हबीब खान व मनोज माथुर जैसे कई जाने-माने आर्किटेक कॉनवोकेशन में पहुंचेंगे।

खामियों का बताएगा सॉल्यूशन

पटनाइट्स लगातार टाउन प्लानिंग के खामियों से परेशान हैं। इसी का नतीजा है कि आज शहर में वॉटर लागिंग व ट्रैफिक सहित कई प्राब्लम्स लगातर परेशान कर रहे हैं। एनआईटी ने पटनाइट्स के प्राब्लम्स को ध्यान में रखकर इस बार नासा में पटना के प्राब्लम्स जैसे वाटर लागिंग व ट्रैफिक प्राब्लम्स का हल बतायेगा।

सरकार को सौंपेगा एनआईटी

देश भर के विभिन्न कॉलेजों से जुटे स्टूडेंट्स एवं एक्सपर्ट पटना के टाउन प्लानिंग की खामियों को दूर करने के लिए मॉडल तैयार करेंगे। प्राब्लम्स के बारे में बेसिक डाटा, वर्तमान स्थिति आदि स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद पैनल डिस्कशन व रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन आदि के माध्यम से प्राब्लम्स को हल किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी। प्रोग्राम में देश भर के 32 कॉलेजों की कल्चरल टीमें अपनी-अपनी इवेंट प्रस्तुत करेंगी। इस दौरान डांस व फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

नासा का मेन अट्रैक्शन

-ट्रॉफी

-पैनल डिस्कशन

-सेमिनार

-कॉन्फ्रेंस

-लेक्चर सीरिज

-क्वीज कांप्टीशन

-पेपर प्रजेंटेशन

-डीबेट्स

-कल्चरल इवेंट्स

-वर्कशॉप

-डिजाइन कांप्टीशन

-फन इवेंट्स

Events

फ‌र्स्ट डे ख्म् सितंबर

-रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम

-इनोग्रल सेरेमनी

- कल्चरल प्रोग्राम

सेकेंड डे ख्7 सितंबर

-डिजाइन कांप्टीशन

-फन इवेंट

-सेमिनार

थर्ड डे ख्8 सितंबर

-वर्कशॉप

-डीजाइन कांपटीशन

-कल्चरल इवेंट

फोर्थ डे ख्9 सितंबर

-लेंड स्केप्स

- फन इवेंट

-क्लोजिंग सेरेमनी

-प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन