2014 में नजर आया था कयामत का यह शैतान

उल्का पिंड 99942 एपोफिज को 2004 में सबसे पहले खोजा गया था। नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि 2036 में यह धरती से टकराएगा और कयामत ढ़ाएगा। इसके साथ ही डूम्स डे की बात एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। नासा के वैज्ञानिक स्टीव चेस्ले और पॉल खोडास की भविष्यवाणी के अनुसार यह 13 अप्रैल, 2036 को धरती से टकराएगा। चेस्ले का कहना है कि यही एक ऐसा आकाशीय पिंड है जो अपनी खोज के बाद से ही पूरी दुनिया के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।

nasa को डर! एक उल्‍कापिंड ढाएगा धरती पर कयामत,इस तारीख को हो जाएगा मानवता का नाश

2029 में गुजरेगा नजदीक से, होगा महा विनाश

रूसी वैज्ञानिक भी इस उल्का पिंड को महा विनाश का कारण मानने से इनकार नहीं करते। उनका कहना है कि यह उल्का पिंड 2029 में 32,000 किमी की दूरी से धरती के नजदीक से होकर गुजरेगा। इस दौरान उसके पथ में हल्का सा भी बदलाव धरती पर महाविनाश ला सकता है। रूसी वैज्ञानिकों का आंकलन है कि 2029 में इस उल्का पिंड की वजह से धरती पर महाविनाश की आशंका सिर्फ 2.7 प्रतिशत ही है।

nasa को डर! एक उल्‍कापिंड ढाएगा धरती पर कयामत,इस तारीख को हो जाएगा मानवता का नाश

International News inextlive from World News Desk