-बीएसपी से निकाले गए नेताओं को बनाया पदाधिकारी

-राजनीति का नया विकल्प देने का किया एलान

LUCKNOW : बीएसपी से निष्कासित पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने राजनीति के मैदान में ताल ठोंक दी। शनिवार को नये दल की घोषणा करते हुए उन्होंने प्रदेश को नया राजनैतिक विकल्प देने का एलान किया। अब पार्टी जल्द ही प्रदेश भर में सदस्यता अभियान शुरू करेगी।

मायावती पर कसा तंज

पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शनिवार को पार्टी के समर्थकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि वर्तमान राजनीति हालात में नया राजनैतिक विचार मंच या मोर्चा बनाया जाना बेहद जरूरी है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए बैठक में मौजूद सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे लोग बाबा साहब अंबेडकर, कांशीराम के विचारों से प्रेरणा लेकर सार्वजनिक जीवन में आए थे। जबकि, बहुजन की आड़ में कुछ स्वार्थी लोग निजी स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम के नए राजनीतिक दल के गठन का प्रस्ताव रखा गया जिसे बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को संयोजक, पूर्व मंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद ब्रह्म स्वरूप सागर, पूर्व मंत्री ओपी सिंह और पूर्व उपाध्यक्ष आवास विकास परिषद अच्छे लाल निषाद को सह संयोजक पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि मोर्चा जल्द ही पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करेगा।