गलत बर्दाश्त नहीं करता यह राजनेता
फिल्म जगत के बेहद ही मंझे एक्टर माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह अपनी नई फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के प्रमोशन में जुटे हैं. मंगलवार को एक सम्मेलन के दौरान शाह ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार अरविंद केजरीवाल के व्यक्तित्व से मिलता-जुलता है. फिल्म में उन्होंने एक राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाई है. नसीरुद्दीन ने कहा कि, 'मैंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसा किरदार निभाया है. यह किरदार भी सही चीजों के साथ खड़ा होता है और अंतत: इसमें सफल होता है.

रीलीज से पहले ही विवाद
हाल ही में पटना हाई कोर्ट में एक एप्लीकेशन लगाई गयी थी कि फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में एक सीन में मल्लिका शेरावत ने अपनी न्यूड बॉडी को तिरंगे से कवर रखा है. ये नेशनल फ्लैग का अपमान है और इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी, जब तक कि इससे आब्जेक्शनल सीन को हटाया नहीं जाता है. यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने वाली है. याचिकाकर्ता के मुताबिक फिल्म के इस सीन से भारत के झंडे का अपमान हो रहा है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सेंसर बोर्ड और रिलेटेड एडमिनिस्ट्रेशन को भी नोटिस जारी किया है.

फिलहाल फिल्म पर लगी है रोक
इतने विवाद के चलते फिलहाल इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. 'डर्टी पॉलिटिक्स' के इस सीन पर पहले भी कंट्रोवर्सी क्रिएट होती रही है. इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने भी कोर्ट के आदेश के बाद इस बारे में एक केस रजिस्टर किया गया था. पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल कर होली पर 6 मार्च को कर दी गयी अब इस डेट पर भी खतरे बादल मंडरा रहे हैं. वैसे रिलीज टालने की वजह दूसरी फिल्मों के साथ टकराव से बचना और इस फिल्म के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिंग करना बताई गई थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk