-नासिक में होने वाले कुंभ का हुआ श्री गणेश

-अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता ने दी जानकारी

HARIDWAR (JNN) : नासिक में वर्ष ख्0क्भ् में होने वाले कुंभ मेले की रणभेरी बज गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने नासिक में गोदावरी के तट स्थित रामघाट पर गंगा पूजन कर कुंभ मेले की प्रारंभिक कार्रवाई का श्रीगणेश किया। यह जानकारी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने गुरुवार को हरिद्वार में जारी बयान में दी।

देवताओं को आवाह्न किया

बाबा हठयोगी ने बताया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने कुंभ मेले के शुभारंभ के लिए पवित्र गोदावरी के तट पर सर्वप्रथम मां गंगा का पूजन कर देवताओं का आह्वान किया। उन्होंने मां गंगा और देवताओं से कुंभ मेले के निर्विघ्न संपन्न कराने की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने कुंभ मेलाधिकारी व नासिक जिला प्रशासन को कुंभ मेले की व्यवस्थाओं और प्राथमिकताओं की जानकारी दी। साथ ही निर्धारित समय में इन व्यवस्थाओं को पूरा करने-कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति की रक्षा का प्रतीक है, जहां से संपूर्ण विश्व को एकता एवं भाईचारे का संदेश मिलता है। श्री महंत राजेन्द्र दास, महंत अयोध्यादास, महंत रामकिशन दास, महंत भक्तिचरण दास, महंत रामकिशोर दास, महंत रामसनेहीदास, गौरीशंकर दास, संजयदास, हेमंतदास, भोलासाद, शिवशंकरदास तथा स्वामी सवितानंद सरस्वती उपस्थित थे। इसके अलावा नासिक जिला प्रशासन की ओर से कुंभ मेलाधिकारी महेश पाटिल, संभाग पुलिस आयुक्त एकनाथ डेवले, महापौर यतीन्द्र, उपमहापौर सतीश कुलकर्णी तथा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष धनंजय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।