- सरस्वती विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में आज से शुरू होगा दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस

-विभिन्न राज्यों के साइंटिस्ट और शिक्षाविद करेंगे शिरकत

GORAKHPUR: सरस्वती विद्या मंदिर पीजी महिला कॉलेज में फ्राइडे से 'चैलेंजेज ऑफ बॉयोलॉजिकल एंड एन्वॉयरमेंट्ल साइंस इन ख्क् सेंचुरी' सब्जेक्ट पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्9 और ख्0 दिसंबर को सुबह क्0 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के चीफ गेस्ट नेशनल सेक्रेटरी जनरल विज्ञान भारती ए.जय कुमार होंगे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार होंगे। सेमिनार में ब्00 साइंटिस्ट और शिक्षाविद शिरकत करेंगे।

एन्वायरमेंट पॉल्यूशन का खोजेंगे निदान

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। रीना त्रिपाठी ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य एन्वायरमेंट पॉल्यूशन से उत्पन्न होने वाली तमाम ऐसी प्रॉब्लम्स है जिससे लोगों को परिचित कराना है, ताकि इसका सामाधान निकाला जा सके। सेमिनार के संयोजक सचिव डॉ। बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि असंतुलित एन्वायरमेंट के कारण अनेको जन्तु और वनस्पति प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है। जिसका प्रभाव आने वाली पीढि़यों पर पड़ेगा।

ये रखेंगे अपने विचार

सेमिनार में प्रो। बीडी जोशी गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, यूनिवर्सिटी, डॉ। टीके बनर्जी बीएचयू, डॉ। अजय कुमार पाण्डेय, साइंटिस्ट एनएफबीजीआर, लखनऊ, प्रो। विनोद कुमार गर्ग, हिसार, प्रो। एसपी राय, बिहार, एवं प्रो। सीपीएम त्रिपाठी, प्रो। राजेंद्र सिंह, प्रो। बीबी उपाध्याय, प्रो। अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो। डीके सिंह, डीडीयूजीयू गोरखपुर आदि रिसर्चर्स, साइंटिस्ट, टीचर्स आदि शामिल होंगे। वहीं डॉ। कनक मिश्रा ने बताया कि क्9 दिसंबर की शाम म् बजे इस मौके पर कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गेनाइज किए जाएंगे।