परेशान हैं कर्मचारी, होली में बचे हैं तीन दिन

ALLAHABAD: एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) के कर्मचारियों की सैलरी अभी तक नहीं आई है। एक हजार से अधिक कर्मचारी व अधिकारी पिछले दो माह से सैलरी की राह ताक रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने होली से पहले समस्या का हल हो जाने की बात कही थी, जो पूरी नहीं हुई। ऐसे में सभी के होश उड़े हुए हैं। वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला है।

पूछने पर मिलता है आश्वासन

जिले में एनएचएम के तहत 1300 कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत हैं। यह सभी अलग-अलग पोस्ट पर नियुक्त किए गए हैं। इन सभी की दो माह की सैलरी अभी तक खाते में नही आई है। बताया जाता है कि पुराने बकाया होने पर इनकम टैक्स ने खाता सीज कर दिया है। पूछताछ में अधिकारी जल्द सैलरी आने का आश्वासन दे रहे हैं। एनएचएम के तहत काम करने वालों का कहना है कि होली के पहले सैलरी नही मिली तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

कोशिश की जा रही है कि समय से सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की सैलरी मिल जाए। होली के पहले उम्मीद है कि सभी के खाते में सैलरी पहुंच जाएगी।

-वीके सिंह, डीपीएम, एनएचएम