मनी लॉन्ड्रिंग हुई तो होंगे और केस दर्ज

प्रर्वतन निदेशालय ने गांधी परिवार के दो सदस्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगा और अगर शिकायत सही पाईं गई तो ईडी इस मामले में कई और केस दर्ज करेगा.

पटियाला कोर्ट ने किया था समन

इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा गांधी परिवार के इन दोनों सदस्यों के खिलाफ समन जारी किया जा चुका है. इस समन में कोर्ट नें काग्रेंस पार्टी की दोनों हस्तियों को 7 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है. हालांकि इस मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में हो रही है. दरअसल बीजेपी लीडर सुब्रमनियम स्वामी ने सोनिया और राहुल गांधी के साथ कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने नेशनल हेराल्ड पेपर को रन करने वाली कंपनी एसोशिएट जर्नल्स प्राइवेट लिमिटेड जोकि एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, को यंग इंडिया नाम की कंपनी से टेकओवर किया. यंग इंडिया कंपनी में राहुल और सोनिया गांधी 75 परसेंट की हिस्सेदार हैं. इस टेकओवर के साथ ही यंग इंडिया को एजेपीएल की दिल्ली और उत्तरप्रदेश की रियल ईस्टेट संपत्ति पर अधिकार मिल गया. इसके साथ ही कॉंग्रेस पार्टी ने एजेपीएल के अकाउंट में 90.5 करोड़ रुपये का लोन ट्रांसफर किया जोकि संवेधानिक रूप से गलत था. इस पर कांग्रेस पार्टी ने तर्क दिया था कि पार्टी ने यह रकम न्यूजपेपर को फिर से जिंदा करने के लिए दी थी जोकि वर्तमान में बंद है.

आज होगी सुनवाई

इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस समन के खिलाफ गुहार लगाई है और इसकी सुनवाई आज हो रही है. इस मामले के अलावा आयकर विभाग भी कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी कर चुका है.

National News inextlive from India News Desk