कोच और खिलाड़ी ने उड़ाया इनरवियर का मजाक

महिला जिमनास्ट ने अपनी शिकायत में यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में बताया है. दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि एक कोच और इंटरनेशनल लेवल प्लेयर पीड़ित महिला के इनरवियर का मजाक बना रहे थे.  महिला ने बताया है कि वे मेरे बारे में गाली-गलौज की भाषा में बात कर रहे थे. इस घटना से मेरे सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंची है.

कोच ने नही मांगी माफी

महिला एथलीट ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उसने इस बारे में जब मुख्य कोच से शिकायत की. लेकिन इसके बाद मेरा मजाक उड़ाने वाले कोच और एथलीट ने मुझसे सॉरी बोलने की जगह मुझे धमकी दी. इसके बाद महिला एथलीट को आगे जाकर एफआईआर करानी पड़ी.

इंडियन जिम्नास्टिक फेडरेशन ने दबाया मामले को

इस मामले में इंडियन जिम्नास्टिक फेडरेशन ने मामले में सकारात्मक कार्रवाही करने की जगह पर महिला को विवाद खड़ा करने से मना किया. गौरतलब है कि यह घटना 2 सितंबर की है जिसके बाद महिला जिमनास्ट ने तीन सितंबर को ईमेल के द्वारा शिकायत की. इसके बाद इंडियन जिम्नास्टिक फेडरेशन की तीन सदस्यीय समिति महिला एथलीट से मिली. इस मुलाकात में महिला एथलीट से खेल पर ध्यान देने और विवादों से दूर रहने के बारे में कहा गया. हालांकि इसके बाद महिला ने नई दिल्ली के आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में कराई है.

Hindi News from Sports News Desk