-स्कॉलरशिप के लिए स्कूली बच्चों ने भिड़ाया दिमाग

-सलेक्टेड एक सब्जेक्ट का एग्जाम दिया स्टूडेंट्स ने

-दो स्टेज में एग्जाम पास करने पर मिलेगी स्कॉलरशिप

PATNA: नेशनल लेवल पर पटना के विभिन्न स्कूलों में टैलेंट सर्च एग्जाम में टेंथ और प्लस टू के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज किया गया। इसे एनसीईआरटी ने ऑर्गनाइज किया। शामिल स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे। पटना के करीब दस हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। हर चार रांग आंसर पर एक मा‌र्क्स कट होगा। सलेक्टेड सब्जेक्ट में क्00 मा‌र्क्स का एग्जाम हुआ। इसमें मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयो शामिल था। किसी एक सब्जेक्ट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। डॉ एम रहमान ने बताया कि इस टैलेंट सर्च में जेनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स का म्8 से 70, ओबीसी का म्भ् से 70 और एससी व एसटी का भ्0 से म्0 परसेंट पर सलेक्शन होगा।

एक हजार स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिप योजना में एक हजार स्टूडेंट्स का सलेक्शन नेशनल लेबल पर किया जाता है। रिटेन टेस्ट में जिनका सलेक्शन होगा वे सेकेंड स्टेज में शामिल होंगे। हर स्टेट का कोटा है। इसमें जो बच्चों स्टेज टू के लिए क्वालिफाई करेंगे उनकी लिस्ट एनसीईआरटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। स्कॉलरशिप अवार्ड टेस्ट टू के रिजल्ट के बाद होगा। स्कॉलरशिप में भ्00 से लेकर ख्000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।