प्रतियोगिता में उत्तराखंड को मिले तीन मेडल

1500 मीटर दौड़ में तोड़े रिकॉर्ड, पदक पर जमाया कब्जा

DEHRADUN: बड़ौदा (गुजरात) में चल रही म्ख्वीं स्कूल नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के अनु कुमार ने अंडर-क्7 बालक वर्ग की क्भ्00 मीटर दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने तीन पदक जीते हैं।

ख्0 फरवरी से बड़ौदा में शुरू हुई चैंपियनशिप में पहले अनु कुमार ने अंडर-क्7 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। प्रतियोगिता में अनु का यह दूसरा स्वर्ण पदक है। अनु ने क्भ्00 मीटर दौड़ को तीन मिनट भ्म् सेकंड में पूरा कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तीन मिनट भ्7 सेकंड का था। मूल रूप से हरिद्वार के रहने वाले अनु कुमार स्पो‌र्ट्स कॉलेज में कक्षा दस के छात्र हैं। जहां वह कोच लोकेश कुमार से प्रशिक्षण ले रहे हैं। अनु के अलावा चैंपियनशिप में पांच हजार वॉक रेस में चमोली के जीआइसी बैरांगना के छात्र परमजीत सिंह ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।

अनु की उपलब्धियां

-इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप विशाखापट्नम ख्0क्भ् में गोल्ड मेडल।

-फ्क्वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप रांची ख्0क्भ् में सिल्वर मेडल।

-म्क्वीं स्कूल नेशनल गेम्स ख्0क्म् केरल में सिल्वर मेडल।

-फ्ख्वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप तमिलनाडु में ब्रॉन्ज मेडल।

-म्ख्वीं स्कूल नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप गुजरात ख्0क्7 में गोल्ड मेडल।