अब आप हैकटिक लाइफ की भागदौड़ में भी किसी भी जॉब अलर्ट को मिस नहीं करेंगे. इन जॉब सर्च एप्स की हेल्प से आप टाइम टू टाइम कहीं से भी और कभी भी अपना CV अपडेट करके अलर्टस चेक कर सकते हैं. इन ऐप्स को आप किसी भी स्मार्टफोन पर ऑपरेट कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप्स और साइट दोनों पर ही ढ़ेर सारे फीचर्स हैं जो की जॉबसीकर्स को जॉब ओपनिंग फिलटर करने में मदद करेंगे. जॉब फिलट्रेशन Naukri dot comयूज़र लोकेशन, कीवर्ड, फंक्शनल एरिया, एक्सपीरियंस ब्रैकेट और मिनिमम एक्सपेक्टेड सैलेरी के बेसिस पर कर सकते हैं.

इसके अलावा सर्च क्राइटीरिया के अकार्डिंग यूज़र 5 कसटम जॉब्स के अलर्ट्स तक बना सकता है. ये जॉब अलर्ट्स डायरेक्टली यूज़र के इन बॉक्स में सेंड कर दिए जाएंगे. इस जॉब सर्च को मोबाइल फ्रैंडली और ईज़ी बनाने के लिए ये किया गया है कि जैसे ही यूज़र साइट पर लॉग इन करेगा वैसे ही यूज़र की प्रोफाइल के अकार्डिंग यूज़र को जॉब रिकमेंड कर दी जाएगी.   

जॉबसीकर्स सिक्योर और कांफिडेंशियल इनवायरमेंट में जॉब के डिटेल्स देखकर चेक कर के आराम से जॉब अप्लाई कर सकते हैं.

ये ऐप जॉबसीकर्स के साथ साथ इंप्लॉयर्स के लिए भी इंपार्टेंट है. इसकी मदद से इंप्लॉयर्स ज़्यादा से ज़्यादा टार्गेट ऑडियंस तक पंहुच सकेंगे. इस मोबाइल साइट के लांच होने से जॉबस का रिस्पांस टाइम कम हो जाएगा और रिक्रूटर्स कम टाइम में ज़यादा जॉबसीकर्स तक पहुंच पाएंगे.