ट्विटर पर कमेंट की बाढ़   
काफी लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धु कॉमेडी शेज से जुड़े हुए हैं उनके चुटीले डायलॉग और बुलंद ठहाके लोगों के बीच हमेशा चर्चित रहे हैं। अब शेरो शायरी के शौकीन सिद्धु राज्यसभा और भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। खास तौर से इस बात की संभावना के बाद कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, और आगामी पंजाब विधान सभा चुनावों में आप उन्हें पंजाब में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश कर सकती है सब जगह हलचल है। सिद्धु की शोहरत और उनकी वाक पटुता से सभी वाकिफ है इस लिए अब सोशल मीडिया पर उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है, और लोग जम कर उनका मजाक बना रहे हैं।

twitter ट्रेंड! लाफ्टर और कामेडी नाइट्स के बाद सिद्धू ने ज्‍वाइन की aap

कॉमेडी शोज से जुड़ कर बन रहा है मजाक   
सिद्धु की बोलने की शैली और उनके तकिया कलाम गुरू को बेस बना कर लोग उन पर ट्विटर पर जम कर कमेंट कर रहे हैं। भाजपा सर्मथक उनके कॉमेडी शोज में शामिल रहने की आदत के चलते कह रहे हैं कि वो 'आप' नहीं बल्कि एक नया कॉमेडी शो ज्वाइन कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि वो 'कपिल' के शो से 'केजरी' के कॉमेडी शो में आ गये हैं। जाहिर है ये सिलसिला तो जारी रहेगा, पर ये बात साफ है कि सिद्धु के इस कदम से भाजपा सकते में है। कहा जा रहा है कि सिद्धु काफी अर्से से भाजपा से नाराज थो और कुछ मुद्दों पर उनमें मतभेद था। समझदार सिद्धु ने कभी अपनी शिकायत सार्वजनिक मंच से नहीं कहीं पर वो भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल और उसके शीर्ष नेता 'बादल' को नापसंद करते थे ये बाद जानने के बावजूद भाजपा नेतृत्व ने उनकी बात नहीं समझी। हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में भी सिद्धु की उपेक्षा की गयी और उसके बाद ही उन्होंने भाजपा विधायक पत्नी नवजोत कौर सिद्धु सहित पार्टी से किनारा कर लिया है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk