मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में क्रिकेट जीवन की शुरुआत करने वाले नवनीत सिंह का चयन सर्विसेज की रणजी ट्राफी टीम में किया गया है। एनआईएस प्रशिक्षक परवेज आलम के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय मनौरी में अध्यापक रहे केपी सिंह के पुत्र नवनीत उसी स्कूल में अध्यनरत थे और 5 से 13 साल तक इलाहाबाद में रहे। इस दौरान लगभग तीन वषरें तक उन्होंने परवेज आलम से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। पिता के बड़ौदा स्थानांतरण के साथ ही वह भी यहां से चले गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज नवनीत जून 2016 से भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। सर्विसेज की वर्तमान रणजी टीम में दो और खिलाड़ी इलाहाबाद के ही हैं। जिसमें अमित पाल के प्रशिक्षु राज बहादुर पाल एवं पवन वर्मा के प्रशिक्षु सच्चिदानंद पाण्डेय शामिल हैं।

फोटो : नवनीत सिंह

इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी चैम्पियनफोटो

इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने कोरल क्लब को टाईब्रेकर में 5-4 से हराकर प्रथम आरएन सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। एमईएस मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में कोरल क्लब के करन ने पेनाल्टी शूट से पहला गोल किया। खेल समाप्ति के दो मिनट पहले अकादमी के रमेश राई ने गोल करके मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के निर्णय के लिए हुए टाईब्रेकर में अकादमी ने 5-4 से बाजी मार ली। मुख्य अतिथि डीएफए अध्यक्ष नारायण जी गोपाल व विशिष्ट अतिथि बिप्लव घोष ने पुरस्कार वितरित किया। विजेता टीम को पांच हजार एवं उपविजेता को तीन हजार रुपये नकद प्रदान किए गये। अकादमी के संजय कुमार को फाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कोरल क्लब के करन को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्रतियोगिता प्रभारी फखरुद्दीन ने अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन सचिव रतन बाल्मीकि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

फोटो.आरएन सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता एएसएफए की टीम।