- चैत्र नवरात्र आज से, पूर्व संध्या पर पूजन सामग्री का बाजार रहा गुलजार

- देवी मंदिरों में साफ-सफाई संग की गयी बैरिकेडिंग

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चैत्र नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो रही है। पूरा शहर देवी के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त है। शहर में पूजन सामग्री, फलाहार की सैकड़ों छोटी-बड़ी दुकानें सजी हुई हैं। लोगों की भीड़ इन दुकानों पर जमी दिखी। हवन-पूजन सामग्री, फल-फूल पैकिंग युक्त तो मां की चुनरी फैंसी व गोटेदार होने के साथ ही फलाहार के आइटमों की पूरे दिन खरीदारी होती रही। शनिवार को चेतगंज, विश्वेश्वरगंज, दीनागोलानाथ, सहित अन्य पूजन सामग्री बाजार में सुबह से ही खरीददारों की भीड़ रही। यह सिलसिला देर शाम तक चला। दुर्गा मंदिरों में विशेष तैयारी चल रही है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन नौ गौरी के दर्शन पूजन के क्रम में मुखनिर्मालिका गौरी के दर्शन की मान्यता है। गायघाट स्थित गौरी के मंदिर में पूरे दिन तैयारियां चलती रही।

आठ दिनों का है नवरात्र

ओम ज्योतिष साधना केन्द्र की डॉ शालिनी कृष्ण खरे बताती हैं कि इस बार चैत्र नवरात्र आठ दिनों का है। खास यह कि इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, वासंतिक नवरात्रि उदयातिथि के साथ रविवार को ही पड़ रहा है। जो कि सृष्टि के शुरू यानि की पहले दिन को भी था। बताया कि कलश स्थापना का उचित समय स्थिर वृष लग्न 8.58 से 10.54 तक दिन में है इसके बाद 3.26 से 5.40 बजे के मध्य सिंह लग्न प्राप्त हो रही है। बताया कि सुविधानुसार सूर्योदय से सूर्यास्त के मध्य प्रतिपदा काल के अंदर कभी भी कलश स्थापना किया जा सकता है। बताया कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन से नव संवत्सर की शुरुआत होती है। इस वर्ष का राजा सूर्य व मंत्री शनि है इस कारण राजनैतिक मतभेद की स्थिति बनी रहेगी।