-नवाबगंज में काउंटिंग के दौरान एसडीएम से दु‌र्व्यवहार करना पड़ा महंगा -पीसीएस एसोसिएशन ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा एसडीएम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर >BAREILLY: नवाबगंज में वोटों की काउंटिंग के दौरान एसडीएम के साथ धक्की-मुक्की करने के आरोप में भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। नवाबगंज एसडीएम ने जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज करायी है, तो पीसीएस एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। साथ ही, सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है। साथ ही, कमिश्नर पीवी जगनमोहन ज्ञापन देने वालों में एडीएम ई एसपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह के अलावा अन्य अधिकारी हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप पीसीएस एसोसिएशन का आरोप है कि नवाबगंज एसडीएम राजेश कुमार ने फ्राइडे शाम को सवा सात बजे मतगणना के बाद नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद का परिणाम निर्वाचन परिणाम के अनुसार घोषित किया, जिसमें बसपा की शहला ताहिर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया, तो बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई की पत्नी प्रेमलता राठौर दूसरे नम्बर पर रही। आरोप है परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष अपने 20-25 समर्थकों के साथ जबरन मतगणना कक्ष में घुस आए और प्रेमलता राठौर के पक्ष में परिणाम घोषित करने की मांग करने लगे। विरोध करने पर एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की कर थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह एसडीएम को बचाया। हंगामा बढ़ता देख कस्बा में आरएएफ और पीएसी को तैनात कर दिया गया। तीन दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम पीसीएस एसोसिएशन ने तीन दिन में बीजेपी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मंाग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह कार्य बहिष्कार कर देंगे। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ और उत्तर प्रदेश राज्य सिविल सेवा संघ के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह लखनऊ को भी शिकायत भेजी हैं।