-सुकमा में शहीद हुए थे मऊ और बलिया के दो जवान

- डीएम के साथ सीआरपीएफ के अफसरों ने दी सलामी, हेलीकॉप्टर से घर भेजा गया शव

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के दो जवानों का पार्थिव शरीर बुधवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। मऊ और बलिया के दोनों जवानों को डीएम और सीआरपीएफ के अफसरों ने सलामी दी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से शहीदों के शव को उनके घर भेजा गया।

मंगलवार को सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए थे। इनमें मऊ के भेडि़याघर गांव के धर्मेद्र यादव व बलिया के फिरोजपुर निवासी मनोज सिंह भी थे। बुधवार की दोपहर एयर इंडिया के विमान से दोनों शहीदों का शव बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एसपी रूरल अमित कुमार, एसडीएम पिंडरा डॉ। एनएन यादव, सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट उदय प्रताप सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह, एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा, नीरज सिंह, संदीप सिंह, सीओ पिंडरा सुरेंद्र नाथ, एसओ फूलपुर विजय प्रताप सिंह आदि लोगों ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हालांकि हेलीकॉप्टर के समय से ना आने के कारण लगभग 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। शाम 4.45 बजे शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह जनपद रवाना किया गया।