---पांकी विधायक देवेंद्र सिंह के खिलाफ डीएसपी ने हाई कोर्ट में दाखिल किया एफिडेविट

--विधायक देवेंद्र सिंह ने नक्सली जोनल कमांडर मनोहर गंझू से मांगी मदद, कई बार फोन पर की बात

-दोनों की बातचीत की सीडी विशेष शाखा के पास

-पलामू के तरहसी थाने में पुलिस ने दर्ज कराई है प्राथमिकी

रांची : पांकी विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनपर उपचुनाव में माओवादी का सहयोग लेने का आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाया गया है। इसका खुलासा हाई कोर्ट में डीएसपी द्वारा दायर किए गए शपथ पत्र से हुआ है। दरअसल इफ्तेखार अहमद खां ने जनहित याचिका दायर कर नक्सली व राजनेता गठजोड़ के मामले की जांच एनआइए से कराने की मांग की है।

सर्विलांस पर था मोबाइल

पांकी उप चुनाव में एमसीसी नक्सली जोनल कमांडर मनोहर गंझू से देवेंद्र सिंह ने मदद मांगी थी। इस दौरान इन दोनों लोगों में मोबाइल के जरिए कई बार बातचीत हुई है। चुनाव से पहले ही स्पेशल ब्रांच ने देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह का मोबाइल सर्विलांस पर रखा था। पुलिस ने दोनों लोगों की बातचीत की सीडी भी रखी है। इस मामले में तरहसी पुलिस ने देवेंद्र सिंह व मनोहर गंझू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और सीडी स्पेशल ब्रांच के एडीजी को भेज दी। शपथ पत्र में कहा गया है कि तरहसी थाने में मई 2016 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसकी कांड संख्या 25/2016 है। प्राथमिकी में कहा गया है कि जिस मोबाइल से नक्सली जोनल कमांडर मनोहर गंझू बातचीत कर रहा था वह लातेहार जिले के किसी के नाम से निर्गत हुआ था.डीएसपी ने बताया है कि प्रथम दृष्ट्या आरोपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोप सही प्रतीत होते हैं। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है और जांच पूरा करने में समय लगेगा।

----