--पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया प्लान, शीघ्र जब्त होगी संपत्ति

--बिहार के गया, चतरा व लातेहार में मिली संपत्ति

--प्रवर्तन निदेशालय का लिया जा रहा है सहयोग

-------

रांची : अब 15 लाख रुपये के इनामी व कुख्यात नक्सली नवीन यादव उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय यादव की संपत्ति जब्त की जाएगी। वह माओवादियों की रीजनल कमेटी का सदस्य है और मूल रूप से चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बासगुट्टा निवासी सिंधू यादव का बेटा है। पुलिस मुख्यालय ने उसकी संपत्ति को चिह्नित कर लिया है जिसकी कीमत सात करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। मुख्यालय का प्लान तैयार है। प्रवर्तन निदेशालय के सहयोग से जब्ती की कवायद शीघ्र होने वाली है। उक्त संपत्ति चतरा, गया, लातेहार आदि इलाकों में मिली है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नवीन यादव हमेशा से ही पुलिस के लिए सिरदर्द रहा है। उसने कोयला, खनन व्यवसायी सहित ठेकेदारों से भी लेवी व रंगदारी की वसूली कर अकूत संपत्ति बनाई है।

15 नक्सलियों की संपत्ति हो चुकी है जब्त

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 15 हार्डकोर नक्सलियों की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। अब भी दस अन्य नक्सली लाइन में हैं, जिनकी संपत्ति जब्त होनी है। दस्तावेज का आकलन व संपत्ति का चिह्नितीकरण जारी है। नक्सलियों पर आर्थिक चोट की स्वीकृति के बाद से ही यह कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब नक्सलियों से जब्त की गई संपत्ति सरकारी संपत्ति हो गई है, जिसका उपयोग सरकार अपने अनुसार करेगी।