-को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित कैंप में तीन सौ कैडेट्स ले रहे हैं भाग

-शिविर का आयोजन 2017 में होने वाले एनसीसी के प्रमाणपत्रों ए, बी, एवं सी परीक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है।

JAMSHEDPUR: एनसीसी-फ्7 झारखंड बटालियन द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मंगलवार को 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जो ख्8 अक्टूबर तक जारी रहेगा। शिविर का उदघाटन झारखंड बटालियन के जिला प्रभारी कर्नल विश्वजीत दास द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल फ्00 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। बालक वर्ग में ख्00 और बालिका वर्ग में क्00 कैडेंट्स शामिल हैं। इस दौरान बताया गया कि शिविर में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा, जिनमें शूटिंग, परेड, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का शामिल हैं। शिविर का आयोजन आगामी ख्0क्7 में होने वाले एनसीसी के प्रमाणपत्रों ए, बी, एवं सी परीक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है। शिविर के उदघाटन समारोह में पीआई स्टाफ के अलावा विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के एनसीसी अधिकारी मौजूद थे। मौके पर सुबेदार मेजर अमर बहादुर थापा, कैप्टन डॉ विजय कुमार, कैप्टन एफ अहमद व आयुष कुमार शामिल थे।