सेफ्टी मीटिंग में लिया गया निर्णय, टिटलागढ़ में हुई घटना से सबक लेने का दिया गया निर्देश

ALLAHABAD: एनसीआर हेडक्वॉर्टर सूबेदारगंज के विन्ध्य सभागार में जीएम एमसी चौहान की अध्यक्षता में सेफ्टी मीटिंग आयोजित की गई। इसमें टिटलागढ़ में अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस की रोलिंग डाउन की घटना पर गंभीरता से चर्चा हुई। जीएम ने कहा कि इस तरह की घटना से सबक लेते हुए ये सुनिश्चित करें कि एनसीआर में इस तरह की घटना न हो।

जीएम ने कहा कि सभी विभाग रेल परिचालन में संरक्षा के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जिम्मेदार हैं और उन्हें संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करना होगा। लोको पायलट्स और सहायक लोको पायलट्स के लिए लागू किए गए ग्रॉस हैप्पीनेस इंडेक्स प्रणाली की सराहना की।

जीएम ने कहा कि एनसीआर के 154 मानव रहित क्रॉसिंग्सं में 2017-18 में 72 को बंद करने का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष 75 को बंद किया गया। वहीं निर्णय लिया गया कि काम में तेजी लाते हुए सितम्बर 2018 तक शेष 79 मानवरहित लेवल क्रासिंगों को बंद कर दिया जाएगा।