GORAKHPUR : एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने मंडे को गोरखपुर के आस-पास के तीन स्टेशंस का इंस्पेक्शन किया। गोरखपुर जंक्शन से कंजेशन कम करने के इरादे से किए गए इस इंस्पेक्शन में डोमिनगढ़, नकहा और कैंट स्टेशन का दौरा हुआ। इसमें से एक स्टेशन का सेलेक्शन सैटेलाइट स्टेशन बनाने के लिए किया जाएगा। इस दौरान जीएम ने पैसेंजर्स से डायरेक्टली जुड़े वेटिंग रूम, डॉरमेट्री, बुकिंग ऑफिस, फूड स्टॉल के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया की भी जांच की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधा और गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नकहा जंगल और कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ओपी अग्रवाल, सीसीएम एसी लाठे, सीओएम जीडी पांडेय, सीईई आरपी निबारिया, सीएओ एसएल वर्मा, डीआरएम अनूप कुमार के साथ लखनऊ मंडल के शाखाधिकारी मौजूद रहे।