क्कन्ञ्जहृन्: भाकपा माले ने नीट-2017 पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग सरकार से की है और छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में टॉपर घोटाला हो या फिर बीएसएससी पेपर लीक कांड, इन घटनाओं के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है। हाल में नीट पेपर लीक का मामला सामने आया है। इससे साबित होता है कि शिक्षा व्यवस्था पर माफियाओं का कब्जा है। इन घटनाओं से प्रदेश की देश-दुनिया में बदनामी हो रही है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार सचमुच बिहार की शिक्षा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध होती तो इन घोटालों की सीबीआई जांच कराती। लेकिन राज्य सरकार जानती है कि इन घोटालों के तार सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से गहरे तौर पर जुड़े हैं। यदि टॉपर घोटाला के मास्टरमाइंड बच्चा राय का संबंध जदयू-राजद व भाजपा से था, तो बीएसएससी घोटाले में तो इन पार्टियों से जुड़े उनके नेताओं के नाम भी उजागर हुए, जो परीक्षा में घोटाले को संचालित कर रहे थे।