केरल में एक्जाम सेंटर में छात्राओं को जांच के नाम पर होना पड़ा परेशान
स्टूडेंट्स का कहना है कि जांच के नाम पर उनसे इनरवेयर उतारने को कहा गया। जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि उसके पास कोई चीटिंग की सामग्री नहीं है।  यहां एक लड़की ने आरोप लगाया कि प्रशासन के सख्त ड्रेस कोड के कारण अन्य लड़कियों को भी इसी शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा। लड़की के मुताबिक, विरोध करने के बावजूद एग्जाम सेंटर के अधिकारियों ने उस पर इनरवेयर उतारने का दबाव डाला।  लड़की की मां ने बताया कि मेरी बेटी  पहले सेंटर के अंदर गई और फिर बाहर आकर अपना अंडरगारमेंट्स दी। बच्चे के साथ इतने अपमानजनक बरताव को लेकर परिवार ने परीक्षा केंद्र के अधिकारियों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है।  


खरीदनी पड़ी नई जींस
इसके अलावा कन्नूर के एग्जाम हॉल में परीक्षा देने आई एक अन्य लड़की से भी कुछ ऐसा ही सूलक किया गया।  उससे उनकी जींस के बटन हटाने को कहा गया।  इसके बाद उसे नई ड्रेस खरीदकर लानी पड़ी।  आईएएनएस के बातचीत में लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें एग्जाम सेंटर से 3 किलोमीटर दूर एक कपड़े की दुकान पर उसके लिए एक पैंट खरीदकर लानी पड़ी।  उन्होंने बताया, उसने जींस पहनी हुई थी।  चूंकि उसमें लोहे के बटन थे, इसलिए उसे उतारने को कहा गया।


जिप तोड़ी, हुआ हंगामा

उज्जैन में एक एक्जाम सेंटर में चेकिंग के दौरान विद्यार्थियों की जींस के बटन और जिप तोडऩे की घटना सामने आई है।  यहां छात्राओं के लंबी स्लीव की कुर्तियों की बांहें भी काटी और उनके रबर बैंड भी निकलवा दिए।  स्टूडेंट्स संग आए पालकों ने आपत्ति जताई और हंगामा भी किया।


बनी है सख्त गाइडलाइन
गौरतलब है कि नकल की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए इस बार नीट एक्जाम को लेकर सीबीएसई ने काफी सख्त गाइडलाइंस जारी की थीं।  नियम के मुताबिक उम्मीदवारो को जूते पहनने की मनाही थी।  केवल चप्पल ही पहनने की इजाजत दी गई थी।  गर्ल्स स्टूडेंट्स को साड़ी के बजाए साधारण सूट या जीन्स टी-शर्ट पहनने की इजाजत थी।  पीने के पानी का बोतल भी परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने को कहा गया था।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk