- महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही है, कैसे रोका जा सकता है?

- महिलाओं से छेड़छाड़ अशिक्षित लोग करते हैं, देश ने भले ही तरक्की की हो, लेकिन अभी लोगों को शिक्षा की जरूरत है। अगर शिक्षा होगी तो ऐसी घटनाएं भी कम होंगी।

- इंडस्ट्री ने सौ बरस पूरे कर लिए हैं, क्या आपको नहीं लगता बहुत कुछ बदला है?

हां बदला है, मुझे तो अभी 10 साल ही हुए हैं इंडस्ट्री में आए। लेकिन समय के साथ कहानियां बदली है, एक्टिंग का तरीका बदला है।

- आपकी आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बताएं?

अभी मैं करण जौहर की फिल्म  उंगली कर रही हूं। जिसमें मैं जर्नलिस्ट का रोल कर रही हूं। इसी के साथ मेरी दूसरी फिल्म संता-बंता आएगी, जिसमें मेरे अपोजिट संजय दत्त हैं।

- क्या आज आइटम नंबर्स फिल्म के लिए जरूरी हो गए हैं?

आइटम नंबर लोग पसंद कर रहे हैं, तभी बन भी रहे हैं। वैसे मेरे मुताबिक आइटम नंबर से नहीं एक्टिंग और कहानी से फिल्म होती है।

- आज के समय में कैसी फिल्में बननी चाहिए?

देखिए, आप कुछ भी बनाकर पेश नहीं कर सकते हैं। पब्लिक बेवकूफ नहीं है। आज वही फिल्में चलेंगी जो पब्लिक चाहती हैं।

- आपका ड्रीम रोल क्या है?

मेरा कोई एक ड्रीम रोल नहीं है, कि उसे मैं कर लूं और फिर शांत बैठ जाऊं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk