- एक नंबर तक भरिए नेट का फार्म

PATNA: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट की अगली परीक्षा 27 दिसंबर को होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन इसकी तैयारी में भी लग गया है। बताया गया कि बोर्ड की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है। जल्द ही वेबसाइट पर नेट से संबंधित डिटेल जल्द ही अपलोड किए जायेंगे।

1 नवंबर तक भरें नेट का फार्म

मालूम हो कि नेट की इस साल की पहली परीक्षा जून में हो चुकी है। दूसरी परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित होगी। स्टूडेंट 1 नवंबर तक ऑनलाइन फार्म सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। स्टूडेंट चालान के माध्यम से शुल्क जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थी चालान सिंडीकेट बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और केनरा बैंक के किसी भी शाख के थ्रु जमा कर सकते हैं। इससे रिलेटेड सारी जानकारी बोर्ड की ओर से सीबीएसई नेट की वेबसाइट www.cbsenet.nic.in अपलोड की जा चुकी है।

साल में दो बार होती है परीक्षा

मालूम हो कि सीबीएसई नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करती है। इस बार की परीक्षा से संबंधित सारे डिटेल वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। एक परीक्षा सीबीएसई जून में तो दूसरी दिसंबर में होती है।