74 साल बाद हारी

फीफा व‌र्ल्ड कप 2014 के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में नीदरलैंड्स ने मेजबान ब्राजील को 3-0 से रौंद दिया. इस तरह मेजबान ब्राजील को व‌र्ल्ड कप 2014 से शर्मनाक विदाई मिली. लगातार 9वीं बार यूरोप की टीम को व‌र्ल्ड कप फुटबाल में तीसरा स्थान मिला. इसके साथ ही ब्राजील की टीम अपनी जमीन पर 74 साल बाद लगातार 2 मैच हारी है. इस हार से ब्राजील के समर्थक काफी नाराज और गुस्से में थे. समर्थकों ने मैच खत्म होने के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों की खूब हूटिंग की. अभी ब्राजील के जर्मनी से शर्मनाक हार के बाद जख्म हरा ही था कि नीदरलैंड्स ने इसे और गहरा कर दिया.

सपोर्ट्स निराश

नीदरलैंड्स ने भी ब्राजील की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर मैच में पहले आधे घंटे के खेल में ही 2-0 की बढ़त बना ली थी. नीदरलैंड्स की तरफ से कैप्टन रोबिन वान पर्सी ने तीसरे मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा. जबकि डेली ब्लिंड ने 17वें मिनट में दूसरा गोल करके ब्राजील के सपोर्ट्स को निराश कर दिया. 90 मिनट का खेल खत्म होने के बाद 5 मिनट की समय वृद्धि में भी नींदरलैंड ने एक और गोल कर बढ़त 3-0 कर ली. ब्राजील को इस मैच में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.

inextlive from News Desk