कंपनी से संपर्क किया
जी हां अभी हाल ही में इंदौर के शाजापुर में 2000 रुपये के नए नोट से जुड़ा एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर हाउसिंग बोर्ड चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विजय घारवी ने हाल ही में एटीएम से रुपये निकाले। इस दौरान उन्हें जो नोट मिला उसमें नंबरों की सीरीज में 786 लिखा था। पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में उन्हें याद आया कि एक कंपनी ऐसी है जो विशेष तरह के नोटों को खरीदती है। जिसमें वह लोगों को एक लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक देती है। इसके बाद सबसे पहले उसने उस कंपनी की डिटेल सर्च की और फिर वहां पर संपर्क किया। अपने नोट से जुड़ी हर एक डिटेल वहां पर नोट कराई। साथ ही उसका फोटो वहां पर व्हॉट्सऐप किया। नोट का फोटो देखने के बाद कंपनी ने युवक से उसका पता लिया और एक अधिकारी को नोट की जांच करने को भेजा।
इस शख्‍स ने 1 लाख में बेचा 2000 रुपये का नोट,कहीं आपके पास भी तो नहीं...
यहां दूध बढ़ाने के लिए गौशाले में लगा म्यूजिक सिस्टम, रामायण व मीरा के भजन सुन थिरकती हैं गायें...
लोग चेक रहे नोट

कंपनी की ओर से आया अधिकारी अपने साथ नोट जाचंने वाली मशीन लेकर आया था। विजय उसे बस स्टैंड पर जाकर मिले। अधिकारी ने उसके नोट पर लिखे नंबरों की जांच की। उसके नोट पर ओडीएम 138786 लिखा था। हालांकि इस नोट में सब नंबर विशेष नहीं थे। जिसके कंपनी ने उसे सिर्फ 1 लाख रुपये ही देने की बात कही। अधिकारी ने विजय घारवी के हाथों में चंडीगढ़ की बैंक का 1 लाख रुपये का चेक दिया। चेक पाकर विजय काफी खुश हुए। उनका कहना था कि अगर सारे नंबर मिलते तो उन्हें 25 लाख रुपये मिलता, लेकिन वह इतनी रकम से भी खुश हैं। इस खबर के बाद से सभी लोग अपने 2000 के नए नोट को काफी ध्यान से देख हैं। शायद उनके नोट में भी ये नंबर हो।
तीन मिनट के मौत की इस कहानी में दिख गया जीवन के अंत का पूरा सच

पढ़ें इसे भी : भक्तों ने भगवान गणेश को स्वेटर पहना कर सर्दी से बचाया

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk